Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फैन्स की भीड़ देखकर महसूस होता है कि मैंने कुछ बड़ा किया है: उसैन बोल्ट

फैन्स की भीड़ देखकर महसूस होता है कि मैंने कुछ बड़ा किया है: उसैन बोल्ट

विश्व के सर्वश्रेष्ठ धावक और लगातार 3 बार ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले उसैन बोल्ट ने अपने देश जमैका में आयोजित 100 मीटर रेस जीत ली है।

IANS
Published : June 11, 2017 19:54 IST
Usain Bolt | AP Photo
Usain Bolt | AP Photo

किंग्स्टन: विश्व के सर्वश्रेष्ठ धावक और लगातार 3 बार ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले उसैन बोल्ट ने अपने देश जमैका में आयोजित 100 मीटर रेस जीत ली है। बोल्ट अंतिम बार अपने देश में दौड़े। इस रेस में अपने पसंदीदा धावक को अंतिम बार दौड़ते हुए देखने आई भीड़ को देखकर बोल्ट ने कहा कि इन प्रशंसकों को देख कर महसूस होता है कि उन्होंने खेल में कुछ बड़ा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू मैदान पर बोल्ट के करियर की यह अंतिम रेस थी और उन्हें सलाम करने कई लोग स्टेडियम में मौजूद थे। 

गौरतलब है कि इस साल बोल्ट अपने करियर से संन्यास ले लेंगे। ओलम्पिक में कुल मिलाकर 8 गोल्ड मेडल जीत चुके बोल्ट 'सैल्यूट ए लेजेंड रेस' की 100 मीटर रेस में दौड़े। उन्होंने 10.03 सेकेंड में इस रेस को पूरा कर जीत हासिल की। हालांकि, वह अपने समय से खुश नहीं थे। बोल्ट ने कहा, ‘रेस अच्छी थी। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले कभी 100 मीटर रेस में दौड़ने से पहले मुझे इतनी घबराहट महसूस हुई हो।’ बोल्ट की इस रेस को देखने के लिए किंग्स्टन के स्टेडियम में 30,000 दर्शक मौजूद थे। हालांकि, बोल्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का समापन इस साल अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में करेंगे।

दिग्गज धावक ने कहा, ‘मैं इतने साल तक प्रशंसकों से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं। मैंने इस प्रकार के समर्थन की कभी उम्मीद नहीं की थी। मैं जानता था कि यह समारोह बड़ा होगा। इसलिए, मेरे लिए स्टेडियम में आने और मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।’ बोल्ट ने कहा, ‘प्रशंसकों की इस भीड़ को देखकर लगता है कि मैंने खेल जो किया है, उनके लिए बड़ी बात है और वह इसका समर्थन करते हैं।’ इस समारोह में बोल्ट की रेस को देखने के लिए स्टेडियम में जमैका के राष्ट्रपति एंड्रयू होलनेस और अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए भी मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement