भारतीय स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक स्वर्ण जीता है। उन्होंने इस गोल्ड मेडल को जीतने के साथ इतिहास रचा है। आज पूरा देश नीरज पर गर्व कर रहा है।
शनिवार को नीरज मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ नंबर-1 पर रहे। वे शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद इंडिवीजुअल ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ये टोक्यो ओलंपिक में भारत का सातवां तमगा है, जो भारत का अब तक का बेस्ट मेडल टैली है।
स्वर्ण जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट को पिन किया है जो सबूत है इस बात का कि किस तरह नीरज भारत के लिए पदक जीतने के लिए जुनूनी थे।
इस ट्वीट में लिखा है, "जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने ना दे, जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा ना लगे, जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो, समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है।"
ये ट्वीट उन्होंने 4 साल पहले किया था और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है।
Tokyo Olympics 2020: 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, तोड़े कई रिकॉर्ड्स
आपको बता दें कि 1920 बेल्जियम ओलंपिक में भारत की ओर से तीन ट्रैक एंड फील्ड एथलीट्स और दो पहलवानों ने हिस्सा लिया था। तब से आज तक किसी भी भारतीय ने एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीता था। लेकिन अब 100 के इस सूखे नीरज ने खत्म कर दिया है।