Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नीरज चोपड़ा को इस वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा स्वागत समारोह

नीरज चोपड़ा को इस वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा स्वागत समारोह

चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक जीतने के बाद पिछले सोमवार को स्वदेश लौटे है। यह 23 साल का खिलाड़ी इसके बाद से कई स्वागत समारोहों में शामिल हुआ जिससे उनके शरीर को आराम नहीं मिल सका। 

Reported by: Bhasha
Published on: August 17, 2021 20:15 IST
Neeraj Chopra had to leave the reception midway due to this reason- India TV Hindi
Image Source : PTI Neeraj Chopra had to leave the reception midway due to this reason

नई दिल्ली। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को पानीपत के पास अपने गांव में टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने पर जश्न मनाने के लिए आयोजित स्वागत समारोह को थकान और ‘ हलके’ बुखार के कारण  बीच में ही छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा।  चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक जीतने के बाद पिछले सोमवार को स्वदेश लौटे है। यह 23 साल का खिलाड़ी इसके बाद से कई स्वागत समारोहों में शामिल हुआ जिससे उनके शरीर को आराम नहीं मिल सका। 

चोपड़ा के एक करीबी सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अच्छे आराम के बाद उनकी तबियत ठीक हो जानी चाहिए। उन्होंने एहतियात के तौर पर इस स्वागत समारोह को बीच में छोड़ दिया। वह मंगलवार को पानीपत से लगभग 15 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव खंडरा लौटे जहां स्थानीय लोगों के उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सूत्र ने कहा, ‘‘ जब उनका काफिला स्वागत समारोह में पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में लोग आए थे। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में उन्हें समय लगा।’’ 

सूत्र ने कहा, ‘‘ समारोह के बीच में ही वह थका हुआ महसूस कर रहे थे और उन्हें हल्का बुखार होने लगा। इसलिए, उन्होंने समारोह छोड़ दिया और पास के एक घर में आराम किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ अफवाहें हैं कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन  ऐसा नहीं है। वह ठीक हैं, यह कोई गंभीर मामला नहीं है। तोक्यो से आने के बाद कई कार्यक्रमों में बिना रुके भाग लेने के कारण वह थकान महसूस कर रहे हैं। वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर किसी और के घर में आराम कर रहे हैं।’’ 

जब यह पूछा गया कि चोपड़ा अपने घर क्यों नहीं गये तो उन्होंने कहा, ‘‘ वह निश्चित तौर पर घर जाएंगे, लेकिन वह मीडिया सहित लोगों की भीड़ नहीं चाहते।’’ 

चोपड़ा के तोक्यो से लौटने के बाद उन्हें और अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं को खेल मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया गया। अगले दिन, उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भाग लिया। उसके बाद चोपड़ा को तेज बुखार हो गया और गुरुवार तथा शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा सरकारों द्वारा आयोजित सम्मान समारोहों में वह भाग लेने से चूक गए। उनका कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया था, लेकिन उसका नतीजा नेगेटिव आया था।

उन्होंने हालाँकि,भारतीय ओलंपिक दल के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा आयोजित हाई-टी (शाम का जलपान) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रविवार को चोपड़ा उन तोक्यो ओलंपियनों में शामिल थे, जिन्होंने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया था। 

शाम को, वह भारतीय ओलंपिक संघ  द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की जिसमें चोपड़ा भी मौजूद थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement