Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तुर्की से लौटने के बाद 14 के लिए सेल्फ आइसोलेटेड हुए नीरज चोपड़ा

तुर्की से लौटने के बाद 14 के लिए सेल्फ आइसोलेटेड हुए नीरज चोपड़ा

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। 

Edited by: Bhasha
Published : March 20, 2020 16:20 IST
Coronavirus, Sports and Coronavirus, Neeraj Chopra, National Institute of Sport, Tokyo Olympics, Shi
Image Source : GETTY IMAGES Neeraj Chopra

तुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। 

वह बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं और अपने घर पर हैं। एनआईएस पटियाला के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ साइ ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिये गए हैं । उनके होस्टल रूम के पास ही पुराना जिम भी है । ’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ शिवपाल और विपिन कासना ने घर पर रहने का विकल्प चुना। दोनों दक्षिण अफ्रीका से आये थे ।’’ 

सूत्र ने कहा ,‘‘ हवाई अड्डे पर सभी की जांच की गई थी। एनआईएस पहुंचने पर साइ ने कहा कि सभी खिलाड़ी और कोच 14 दिन अलग थलग रहेंगे। एएफआई ने कहा कि उनकी पूरी जांच की गई है लेकिन साइ ने इस पर जोर दिया ।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement