Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तोक्यो ओलंपिक से पहले निरंतर प्रदर्शन करना होगा: हरमनप्रीत

तोक्यो ओलंपिक से पहले निरंतर प्रदर्शन करना होगा: हरमनप्रीत

भारतीय पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक को देखते हुए टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

Reported by: Bhasha
Published on: February 25, 2020 18:22 IST
तोक्यो ओलंपिक से पहले...- India TV Hindi
Image Source : @13HARMANPREET TWITTER तोक्यो ओलंपिक से पहले निरंतर प्रदर्शन करना होगा: हरमनप्रीत

नई दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस साल तोक्यो में होने वाले ओलंपिक को देखते हुए टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ओलंपिक शुरू होने में 150 से भी कम दिन बचे हैं। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम को कुछ विभागों में मेहनत करनी होगी।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने पिछले मैचों में क्वार्टर के बीच में धीमे खेल और लय बरकरार नहीं रखने का खामियाजा भुगता है। ओलंपिक में जाने से पहले यह हमारे लिये चिंता का विषय है।’’ इस ड्रैग फ्लिकर ने कहा, ‘‘कोच (ग्राहम रीड) का मानना है कि हमें सर्कल भेदने, सर्कल के बाहर विरोधी खिलाड़ी से निपटने और ज्यादा पेनल्टी कार्नर नहीं देने पर काम करना होगा। एक लंबे शिविर से इन सभी चीजों में सुधार करने का मौका मिलेगा।’’

भारत ने एफआईएच प्रो लीग चैम्पियनशिप में नीदरलैंड के खिलाफ 5-1 और 3-3 (3-1) की जीत के साथ शानदार आगाज किया। टीम ने इसके बाद विश्व चैम्पियन बेल्जियम को 2-1 से हराया लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। एफआईएच प्रो लीग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 3-4 से गंवाने के बाद भारत ने उसके खिलाफ दूसरे मुकाबले में 2-2 (3-1) से सफलता हासिल की।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि दुनिया की शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ अच्छे परिणाम से हमारा मनोबल बढ़ा है लेकिन बहुत सारे विभाग हैं जो अभी भी चिंता का सबब बने हुए है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement