दुबई। पैरा एथलीट्स नवदीप और अरविंद ने 12वीं फाजा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो पैरालम्पिक के लिए दो कोटा हासिल किए। भारत ने चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुल चार स्वर्ण पदक जीते। भारत अब तक इस चैंपियनशिप में नौ स्वर्ण सहित कुल 17 पदक जीत चुका है। शुक्रवार को भारतीय पुरुष भाला फेंक एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें मौजूदा विश्व चैंपिंयन संदीप चौधरी (एफ44), अजीत सिंह (एफ46) और नवदीप ने (एफ41) स्पर्धा में स्वर्ण जीते। इसके अलावा प्रणव प्रशांत देसाई ने पुरुष 200 मीटर एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण जीता।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : यह खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर हमेशा टीम के काम आता है, रोहित शर्मा ने बताया नाम
इस बीच, विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर (एफ46) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के तीसरे प्रयास में 43.58 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : रोहित का बड़ा खुलासा, बताया कैसे खेली 161 रनों की शानदार पारी
अरविंद ने पुरुष एफ35/36 स्पर्धा में 14.05 मीटर के साथ न्यूनतम योग्यता मानक प्राप्त किया। वह इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।
संदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ42/एफ44/63/64 स्पर्धा में 61.22 मीटर थ्रो फेंका जबकि अजीत ने एफ46 फाइनल में 58.76 मीटर थ्रो फेंक पहला स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में श्रीलंका के गमिनी केटावला (58.55 मीटर) और भारत के सुंदर सिंह गुर्जर (57.74 मीटर) का थ्रो कर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें - जानें कौन हैं IPL 2021 की नीलामी के सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी
प्रणव ने पुरुष 200 मीटर टी64 स्पर्धा में 24.96 सेकेंड समय के साथ स्वर्ण जीता।