Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नेशनल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने की भारत में बास्केटबॉल की लीग मांग

नेशनल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी ने की भारत में बास्केटबॉल की लीग मांग

क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में भी पेशेवर लीग आ चुकी हैं।

Edited by: Bhasha
Updated : July 05, 2020 17:21 IST
National, team captain, Vishesh Bhriguvanshi, basketball, India
Image Source : TWITTER/VISHESH BHRIGUVANSHI Vishesh Bhriguvanshi

भारत की पुरूष बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी का कहना है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि पेशेवर लीग से राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में भी पेशेवर लीग आ चुकी हैं। 

इन कई घरेलू लीगों ने खेल को लोकप्रिय बनाया और भारत के खेल के स्तर में सुधार किया क्योंकि इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। 

भृगुवंशी एक दशक से भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं, उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे खेल में निश्चित रूप से एक लीग की जरूरत है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लीग में विदेशी खिलाड़ी भी होते हैं, जब हम उनके साथ खेलेंगे तो हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ’’ 

वाराणसी के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह अलग अनुभव होगा। इस दौरान रणनीति और विचारों का आदान प्रदान होगा। हमें उनके खेल के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हमारा महासंघ एक लीग शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उम्मीद करते हैं कि ऐसा जल्द ही होगा। ’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail