Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किया जाएगा इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह

अवॉर्ड आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार कोविड के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकेगा।

Reported by: IANS
Published : August 27, 2020 19:53 IST
National Sports Awards ceremony will be organized this year through video conference
Image Source : PTI National Sports Awards ceremony will be organized this year through video conference

नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 समारोह का आयोजन कोविड-19 के कारण इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। ये समारोह 29 अगस्त शनिवार को खेल दिवस के दिन आयोजित होगा। मंत्रालय ने कहा कि 74 में से 65 अवॉर्ड इस दिन बांटे जाएंगे।

9 अवार्ड विजेता इस समारोह में शिरकत नहीं करेंग जिनमें से तीन कोविड-19 पॉजिटिव हैं। अवॉर्ड आमतौर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार कोविड के कारण ऐसा करना संभव नहीं हो सकेगा।

ये भी पढ़ें - टेनिस की पुरुष युगल वर्ग की महान जोड़ी ब्रायन बंधुओं ने लिया संन्यास

इस बार राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नेशनल इंफोर्मेंटिक्स सेंटर (एनआईसी) की लिंक से जुड़ेंगे जबकि पुरस्कार लेने वाले लोग भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआईसी के केंद्रों से जुड़ेंगे। साई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे कोंटा ओर जोकोविक

खेल मंत्री किरण रिजिजू राष्ट्रीय राजधानी में विज्ञान भवन से इस सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने कहा, "जो पुरस्कार विजेता देश में मौजूद केंद्रों में न होने का कारण या 29 अगस्त को भारत में न होने के कारण इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे उन्हें बाद में पुरस्कार दिए जाएंगे।"

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail