Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. National Bank Open: सितसिपास ने खाचानोव को हराकर मनाया जन्मदिन

National Bank Open: सितसिपास ने खाचानोव को हराकर मनाया जन्मदिन

सितसिपास ने खाचानोव को  6-2, 6-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की।

Reported by: Bhasha
Published on: August 13, 2021 14:56 IST
National Bank Open: stefanos tsitsipas celebrated his...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER HANDLE/@NBOTORONTO National Bank Open: stefanos tsitsipas celebrated his birthday after beating karen khachanov

स्टेफानोस सितसिपास ने नेशनल बैंक ओपन के अंतिम-16 मुकाबले में  कारेन खाचानोव को आसानी से  हराकर अपने 23वें जन्मदिन का जश्न मनाया। सितसिपास ने रूस के खिलाड़ी को  6-2, 6-3 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की जहां उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त नार्वे के कैस्पर रूड से होगा।

रूड ने एक अन्य मुकाबले में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-3 से हराया। यूनान (ग्रीस) के तीसरे वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी को दर्शकों का पूरा साथ मिला जो 'जन्मदिन मुबारक हो' के नारे लगा रहे थे। उन्हें मुकाबले के बाद केक भेंट किया गया।

फेंच ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच से पांच सेट के मुकाबले में हारने वाले सितसिपास ने इस जीत के बाद कहा, "यह उन शानदार भावनाओं में से है जिसे आप टेनिस कोर्ट पर महसूस कर सकते है।"

रूस के शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-2, 6-4 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उनका समाना सातवीं वरीयता प्राप्त पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज से होगा। हुर्काज ने जॉर्जिया के निकोलोज बेसिलाशविली को 6-7, 6-4, 6-4 से मात दी।

 महिला फुटबॉल टीम को मिला कोच, थॉमस डेनेर्बी संभालेंगे पद

चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के जॉन इस्नर, फ्रांस के गाएल मोंफिल्स, अमेरिका के रीले ओपेल्का और  स्पेन के रॉबर्ट बॉटिस्टा अगुट भी अपने मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement