Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. रेसलर नरसिंह यादव की वापसी को लगा झटका, COVID-19 टेस्ट में निकले पॉजिटिव

रेसलर नरसिंह यादव की वापसी को लगा झटका, COVID-19 टेस्ट में निकले पॉजिटिव

पहलवान नरसिंह यादव को शनिवार को ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह के साथ कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया। 

Reported by: Bhasha
Published : November 28, 2020 22:03 IST
रेसलर नरसिंह यादव की...
Image Source : PTI रेसलर नरसिंह यादव की वापसी को लगा झटका, COVID-19 टेस्ट में निकले पॉजिटिव

सोनीपत। डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे पहलवान नरसिंह यादव को शनिवार को ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह के साथ कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया। नरसिंह को चार साल बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये 12 से 18 दिसंबर तक बेलग्रेड में व्यक्तिगत विश्व कप में भाग लेना था जिसमें उन्हें जितेंदर किन्हा की जगह 74 किग्रा वर्ग में शामिल किया गया था।

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने एक बयान में कहा कि नरसिंह (74 किग्रा वजन वर्ग) इस साल अगस्त में फिर से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने योग्य हो गये थे। उनमें और गुरप्रीत (77 किग्रा) दोनों को कोई लक्षण नहीं है। इन दोनों के अलावा फिजियोथेरेपिस्ट विशाल राय को भी इस खतरनाक वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। साइ ने कहा, ‘‘तीनों में कोई लक्षण नहीं है और इन्हें एहतियाती उपाय के तहत सोनीपत के भगवान महावीर दास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ’’

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का 7वां सदस्य पाया गया कोरोना पॉजिटिव, बढ़ी मुश्किलें

इसमें कहा गया, ‘‘पहलवान दिवाली ब्रेक के बाद साइ सोनीपत में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े और पृथकवास में थे। साइ द्वारा बनायी गयी मानक परिचालन प्रक्रिया के अंतर्गत उनका छठे दिन यानी शुक्रवार 27 नवंबर को परीक्षण कराना था और उनकी रिपोर्ट आज आयी है।’’ सितंबर में तीन सीनियर पुरूष पहलवान - दीपक पूनिया (86 किग्रा), नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को शिविर में जुड़ने के बाद वायरस का पॉजिटिव पाया गया था। 

आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement