Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अपने बयान से पीछे हटे नरिंदर बत्रा, कहा अक्टूबर में होंगे एफआईएच चुनाव

अपने बयान से पीछे हटे नरिंदर बत्रा, कहा अक्टूबर में होंगे एफआईएच चुनाव

बत्रा ने कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार, एफआईएच के चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं है।’’

Reported by: Bhasha
Published : May 04, 2020 6:08 IST
Narinder Batra withdrew from his statement, said FIH elections will be held in October
Image Source : IANS Narinder Batra withdrew from his statement, said FIH elections will be held in October

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) के चुनाव 2021 तक स्थगित होने से उनका कार्यकाल बढ़ाए जाने से संबंधित बयान से पीछे हट गए हैं और उन्होंने कहा है कि अब तक की स्थिति के अनुसार चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे। शनिवार को ऑनलाइन हुई भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की आम सभा की विशेष बैठक के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के भी अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य बत्रा ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण चुनाव स्थगित होने से एफआईएच अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। 

बत्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार, एफआईएच के चुनाव इस साल अक्टूबर में होंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं है।’’ शनिवार को एएफआई के चुनावों की तारीख पर चर्चा के दौरान बत्रा ने कहा था कि एफआईएच के चुनाव स्थगित हो गए हैं। एएफआई के चुनाव पिछले महीने होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया। 

बत्रा ने कहा था, ‘‘एफआईएच के चुनाव इस साल अक्टूबर में होने थे लकिन अब इन हालात में अगले साल जून में होंगे इसलिए मैं अगले साल जून में चुनाव तक अध्यक्ष रहूंगा।’’ 

ये भी पढ़ें - फैन ने दिग्गज सुनील छेत्री से मांगा नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, बदले में मिला ये शानदार गिफ्ट

बत्रा को नवंबर 2016 में एफआईएच अध्यक्ष चुना गया था। वह किसी ओलंपिक खेल के अंतरराष्ट्रीय महासंघ के प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय बने थे। एफआईएच ने कहा कि संस्था का कार्यकारी बोर्ड आठ मई को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये चर्चा करेगा कि कोविड-19 के कारण दुनिया भर में छाई अनिश्चितता को देखते हुए एफआईएच कांग्रेस को स्थगित किया जाए या नहीं। एफआईएच ने कहा, ‘‘कार्यकारी बोर्ड के उस बैठक के दौरान कांग्रेस की नई तारीखों की पुष्टि करने की उम्मीद है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement