नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को कहा कि वह सरकार से फिर से अनुरोध करेंगे कि वे देश के प्रमुख खेल केंद्रों में फंसे राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों को बाहर अभ्यास करने की मंजूरी दे। कोविड-19 महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ी खेल केंद्रों में फंसे है।
बत्रा ने कहा कि आईओए ने पहले इस संबंध में सरकार से अनुरोध किया था लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान)-पटियाला के कुछ खिलाड़ियों ने खेल मंत्रालय को भी लिखा था कि वे सरकार के सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बाहर प्रशिक्षण करने की अनुमति दें।
बत्रा ने कहा, ‘‘ हम गृह मंत्रालय को समझाने की कोशिश कर रहे है। हमने पहले भी ऐसे प्रयास किये है ताकि एथलीटों को सभी सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के साथ बाहर प्रशिक्षण करने दिया जा सके। बेंगलुरु साइ (भारतीय खेल प्राधिकाण) केन्द्र, कोलकाता स्थित साइ केन्द और एनआईएस-पटियाला में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा खिलाड़ी बाहर अभ्यास नहीं कर पा रहे है।’’
ये भी पढ़ें - 9 मई से शुरू होगी तीसरी ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप, भाग लेंगे 100 प्रतिभागी
उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की विशेष आम सभा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि लॉकडाउन के अगले दो हफ्तों में उन्हें अनुमति दी जाएगी या नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर रविवार को सरकार के साथ संपर्क कर प्रयास करूंगा।’’