नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर एवं अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाडि़यों ने इतिहास रचने वाली दीपा मलिक की जमकर प्रशंसा की। दीपा पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर यह कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हो गई हैं। दीपा ने रियो डि जेनेरियो पैरालंपिक खेलों में गोलाफेंक एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, शानदार, दीपा। पैरालंपिक में आपके रजत पदक ने राष्ट्र को गौरवांवित किया है। बधाईयां।
महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने कहा, पैरालंपिक में लाजवाब प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई दीपा। और बहुत सारी जीत के लिए शुभकामनाएं।
बिंद्रा ने कहा, बहुत बहुत बधाई दीपा। आप भारत के लिए एक प्रेरणा हैं।