Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. हिर्विंग लोजानो के गोल से नैपोली जीता, तीसरे स्थान पर पहुंचा अटलांटा

हिर्विंग लोजानो के गोल से नैपोली जीता, तीसरे स्थान पर पहुंचा अटलांटा

इस जीत से नैपोली 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है। रोमा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के कारण नैपोली से आगे है। जेनोआ के 27 अंक हैं और उस पर अब भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है।

Edited by: Bhasha
Published : July 09, 2020 11:50 IST
Napoli, Hirving Lozano, Atlanta, third place
Image Source : GETTY IMAGES Football

मैक्सिको के स्ट्राइकर हिर्विंग लोजानो ने मैदान में उतरने के बाद दूसरे मिनट में ही गोल दागा जिससे नैपाली ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में जेनोआ को 2-1 से हराया। पांच फुट नौ इंच के लोजानो ने अपनी तेजी से सभी को हैरान करके 66वें मिनट में यह गोल दागा। 

यह सेरी ए की वापसी के बाद उनका दूसरा गोल है। इससे पहले ड्राइस मर्टन्स ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में नैपोली को शुरुआती बढ़त दिलायी थी लेकिन एडुआर्डो गोल्डानिगा ने दूसरे हाफ के चौथे मिनट में ही बराबरी का गोल कर दिया था। 

इस जीत से नैपोली 51 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गया है। रोमा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के कारण नैपोली से आगे है। जेनोआ के 27 अंक हैं और उस पर अब भी दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच अटलांटा ने राफेल टोलोई और लुई मुरियल के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से सैंपडोरिया को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

वह अब इंटर मिलान से दो अंक आगे हो गया है। अटलांटा ने वापसी के बाद अपने सभी छह मैच जीते हैं। वह लगातार नौ मैच जीत चुका है जो क्लब का नया रिकार्ड है। अन्य मैचों में रोमा ने पार्मा पर 2-1 से जीत दर्ज पिछले तीन मैचों से चला आ रहा हार का क्रम तोड़ा। 

सासुओलो ने बोलोग्ना को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। टोरिनो ने ब्रेसिया को 3-1 से पराजित किया जबकि फ्लोरेनटिना और कागलियारी का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement