विश्व युवा कांस्य पदकधारी नमन तवंर ने हेवीवेट (91 किग्रा) वर्ग के ट्रायल्स में एशियाई खेलों के रजत पदकधारी सुमित सांगवान को शिकस्त देकर अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय मुक्केबाजी टीम के लिये चयन के लिये दावा मजबूत किया। वजन कम करने के लिये मुक्केबाजी अपनाने वाले तवंर ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए ट्रायल में अपने से दमदार प्रतिद्वंद्वी को मात दी।
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 91 किग्रा और 52 किग्रा में ही ट्रायल्स कराने का फैसला किया और राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बाकी छह मुक्केबाजों का चयन अंक प्रणाली के आधार पर किया जो पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से पहले बनाया गया था। तवंर और ओलंपियन सांगवान दोनों ने जनवरी में इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीते थे। बीस वर्षीय तवंर ने कजाखस्तान के कारागंडा में गालिम झारीलगापोव में स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीता था।
तवंर ने हालांकि ट्रायल जीत लिया है लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के लिये उनका चयन की पुष्टि भारत के विश्व मुक्केबाजी सीरीज के मुकाबले के बाद ही होगी जिसमें वह कल रूसी टीम के खिलाफ खेलेंगे। इसका कारण यह है कि इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी संजीत विश्व मुक्केबाजी सीरीज मुकाबले के दौरान रिंग में उतरेंगे। अगर वह अपनी बाउट जीत जाते हैं तो यह फैसला किया गया है कि चार से 15 अप्रैल तक गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये संजीत का नाम चुना जायेगा। टीम सौंपने के लिये अंतिम तारीख पांच मार्च है।