Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. नमन तवंर ने ट्रायल जीता, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए दावा किया मजबूत

नमन तवंर ने ट्रायल जीता, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए दावा किया मजबूत

तवंर ने हालांकि ट्रायल जीत लिया है लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के लिये उनका चयन की पुष्टि भारत के विश्व मुक्केबाजी सीरीज के मुकाबले के बाद ही होगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 01, 2018 17:46 IST
नमन तंवर- India TV Hindi
नमन तंवर

विश्व युवा कांस्य पदकधारी नमन तवंर ने हेवीवेट (91 किग्रा) वर्ग के ट्रायल्स में एशियाई खेलों के रजत पदकधारी सुमित सांगवान को शिकस्त देकर अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय मुक्केबाजी टीम के लिये चयन के लिये दावा मजबूत किया। वजन कम करने के लिये मुक्केबाजी अपनाने वाले तवंर ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए ट्रायल में अपने से दमदार प्रतिद्वंद्वी को मात दी। 

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 91 किग्रा और 52 किग्रा में ही ट्रायल्स कराने का फैसला किया और राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बाकी छह मुक्केबाजों का चयन अंक प्रणाली के आधार पर किया जो पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से पहले बनाया गया था। तवंर और ओलंपियन सांगवान दोनों ने जनवरी में इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीते थे। बीस वर्षीय तवंर ने कजाखस्तान के कारागंडा में गालिम झारीलगापोव में स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीता था। 

तवंर ने हालांकि ट्रायल जीत लिया है लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के लिये उनका चयन की पुष्टि भारत के विश्व मुक्केबाजी सीरीज के मुकाबले के बाद ही होगी जिसमें वह कल रूसी टीम के खिलाफ खेलेंगे। इसका कारण यह है कि इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी संजीत विश्व मुक्केबाजी सीरीज मुकाबले के दौरान रिंग में उतरेंगे। अगर वह अपनी बाउट जीत जाते हैं तो यह फैसला किया गया है कि चार से 15 अप्रैल तक गोल्ड कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये संजीत का नाम चुना जायेगा। टीम सौंपने के लिये अंतिम तारीख पांच मार्च है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement