Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद बोले नडाल, मैंने शांत रहकर अटैकिंग टेनिस खेली

यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद बोले नडाल, मैंने शांत रहकर अटैकिंग टेनिस खेली

बीबीसी ने नडाल के हवाले से बताया, "पहला सेट बहुत मुश्किल था क्योंकि मेरे पास बहुत सारे फ्री-प्वॉइंट थे और उस तरह के खिलाड़ी टाई-ब्रेकर नहीं खेलना चाहते।"

Reported by: IANS
Published : September 07, 2019 16:40 IST
राफेल नडाल
Image Source : GETTY IMAGES राफेल नडाल

न्यूयॉर्क। तीन बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने यहां जारी अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि उन्होंने अंतिम-4 के अपने मैच में शांत रहकर अटैकिंग टेनिस खेली जिसके कारण वह जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। नडाल ने सीधे सेटों में 24वीं सीड इटली के मैटयो बेरेटिनी को 7-6 (8-6), 6-4, 6-1 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। नडाल अपने करियर में पांचवीं बार अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं।

बीबीसी ने नडाल के हवाले से बताया, "पहला सेट बहुत मुश्किल था क्योंकि मेरे पास बहुत सारे फ्री-प्वॉइंट थे और उस तरह के खिलाड़ी टाई-ब्रेकर नहीं खेलना चाहते।"

नडाल ने कहा, "मैं टाई-ब्रेकर में थोड़ा भाग्यशाली रहा और उसके बाद मैच पूरी तरह से पलट गया। मैंने शांत रहकर अटैकिंग खेल खेला। मैं अमेरिका ओपन के फाइनल में वापस आकर बहुत खुश हूं।"

वह अपने करियर में 18 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में केवल स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर (20) से पीछे हैं।

आर्थर एश स्टेडियम में पहले दो सेटों को जीतने के लिए स्पेनिश दिग्गज को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया जहां नडाल ने 8-6 से जीत दर्ज की।

दूसरे सेट में भी बेरेटिनी ने वापसी करने के प्रयास किए, हालांकि नडाल ने अपनी बेहतरीन सर्विस के दम पर उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।

सेकेंड सीड नडाल तीसरे सेट में फॉर्म में नजर आए और फाइनल में जगह बना ली। इस टूर्नामेंट में अब तक नडाल ने केवल एक सेट गंवाया है। नडाल ने चौथे दौर में मारिन सिलिक के खिलाफ एक सेट गंवाया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement