लंदन। लिवरपूल के डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नल्ड को लगता है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग की विजेता टीम को अगर अपना खिताब बचाना है तो उन्हें अपने अंदर सुधार करना होगा।
कोच जार्गन क्लोप की टीम ने 30 साल बाद ईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और नए सीजन के पहले मैच में उसका सामना लीड्स युनाइटेड से होगा।
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 ‘एंथेम’ के गीतकार पर लगे गाना चुराने के आरोप
एलेक्जेंडर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, "यह अंकतालिका में ऊपर आना या ज्यादा गोल करने पर ही निर्भर नहीं करता है। यह एक टीम के तौर पर सुधार करने और लगातार जीतने की बात है।"
ये भी पढ़ें - बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित
उन्होंने कहा, "हमें वो मानसिकता बनाए रखनी होगी जो हमें यहां तक लेकर आई, यह काफी अहम है। हम जानते हैं कि हमारे सामने विजेता के तौर पर अब बड़े लक्ष्य हैं। और जब टीम हमारे सामने खेलेंगी तो वो ज्यादा प्रेरित हो जाएंगी। इसलिए हमें उनकी मानसिकता को समझने और अपने आप को एक कदम आगे ले जाने की जरूरत है। एक बार जीतने से मुश्किल लगातार जीतना है।"