Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा : एलेक्जेंडर आर्नल्ड

खिताब दिलाने वाली मानसिकता को बनाए रखना होगा : एलेक्जेंडर आर्नल्ड

एलेक्जेंडर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, "यह अंकतालिका में ऊपर आना या ज्यादा गोल करने पर ही निर्भर नहीं करता है। यह एक टीम के तौर पर सुधार करने और लगातार जीतने की बात है।"  

Reported by: IANS
Published : September 11, 2020 19:45 IST
Must maintain title-winning mentality: Alexander Arnold
Image Source : GETTY Must maintain title-winning mentality: Alexander Arnold

लंदन। लिवरपूल के डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नल्ड को लगता है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग की विजेता टीम को अगर अपना खिताब बचाना है तो उन्हें अपने अंदर सुधार करना होगा। 

कोच जार्गन क्लोप की टीम ने 30 साल बाद ईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और नए सीजन के पहले मैच में उसका सामना लीड्स युनाइटेड से होगा।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 ‘एंथेम’ के गीतकार पर लगे गाना चुराने के आरोप

एलेक्जेंडर ने स्काई स्पोर्टस से कहा, "यह अंकतालिका में ऊपर आना या ज्यादा गोल करने पर ही निर्भर नहीं करता है। यह एक टीम के तौर पर सुधार करने और लगातार जीतने की बात है।"

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई ने सालाना आम बैठक को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित

उन्होंने कहा, "हमें वो मानसिकता बनाए रखनी होगी जो हमें यहां तक लेकर आई, यह काफी अहम है। हम जानते हैं कि हमारे सामने विजेता के तौर पर अब बड़े लक्ष्य हैं। और जब टीम हमारे सामने खेलेंगी तो वो ज्यादा प्रेरित हो जाएंगी। इसलिए हमें उनकी मानसिकता को समझने और अपने आप को एक कदम आगे ले जाने की जरूरत है। एक बार जीतने से मुश्किल लगातार जीतना है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement