Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. सिल्वर में बदल सकता है मुरली कुमार गावित का 1000 मीटर का एशियाई चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज

सिल्वर में बदल सकता है मुरली कुमार गावित का 1000 मीटर का एशियाई चैंपियनशिप का ब्रॉन्ज

ट्रैक एवं फील्ड में डोपिंग रोधी कार्यक्रम देखने वाले एथलेटिक्स इकाई के अनुशासनात्मक पंचाट ने गुरुवार को चानी को विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों के तक एबीपी उल्लंघन के लिये 16 मार्च से चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। 

Edited by: Bhasha
Published on: September 17, 2020 22:35 IST
Sports, india, Murali Kumar Gavit', bronze, Asian Championship, silver- India TV Hindi
Image Source : AFI  Murali Kumar 

भारत के लंबी दूरी के धावक मुरली कुमार गावित का पिछले साल एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गया कांस्य पदक रजत पदक में बदल सकता है क्योंकि दूसरे स्थान पर रहने वाले बहरीन के खिलाड़ी हसन चानी को एथलेटिक्स बायोलॉजिकल पासपोर्ट (एबीपी) उल्लंघन के लिये अयोग्य घोषित करार दिया गया है। 

ट्रैक एवं फील्ड में डोपिंग रोधी कार्यक्रम देखने वाले एथलेटिक्स इकाई के अनुशासनात्मक पंचाट ने गुरुवार को चानी को विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों के तक एबीपी उल्लंघन के लिये 16 मार्च से चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। 

यह भी पढ़ें-  केंद्र को खेल संघों को मान्यता देने के लिए न्यायालय की सहमति की जरूरत नहीं : सुप्रीम कोर्ट

पंचाट ने फैसला सुनाया है कि तीन अगस्त 2017 से 16 मार्च 2020 तक के उसके सभी परिणाम को अयोग्य माना जाएगा। चानी दोहा में 2019 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में 28 मिनट 31.30 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गावित 28 मिनट 38.34 सेकेंड का समय निकाला था।

बहरीन के ही एक अन्य एथलीट दावित फिकादु ने स्वर्ण पदक जीता था। चानी ने 2018 एशियाई खेलों में 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement