Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का मुंबई और पुणे में आयोजन

महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का मुंबई और पुणे में आयोजन

अगले साल भारत में होने वाले महिला एशिया कप के मैच मुंबई और पुणे में होंगे चूंकि AFC ने कोरोना महामारी के बीच यात्रा न्यूनतम रखने की कवायद में भुवनेश्वर और अहमदाबाद में मैच नहीं कराने का फैसला लिया है। 

Reported by: Bhasha
Published on: July 06, 2021 12:49 IST
महिला फुटबॉल एशिया कप...- India TV Hindi
Image Source : INDIAN FOOTBALL महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 का मुंबई और पुणे में आयोजन

नई दिल्ली। अगले साल भारत में होने वाले महिला एशिया कप के मैच मुंबई और पुणे में होंगे चूंकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने कोरोना महामारी के बीच यात्रा न्यूनतम रखने की कवायद में भुवनेश्वर और अहमदाबाद में मैच नहीं कराने का फैसला लिया है । अंधेरी खेल परिसर में ‘मुंबई फुटबॉल एरेना’ और पुणे के बालेवाड़ी में शिव छत्रपति खेल परिसर नये आयोजन स्थल होंगे।

एएफसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ कोरोना महामारी से पैदा हुई चुनौतियों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है ।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ यह टीमों और अधिकारियों के लिये यात्रा कम से कम रखने की कोशिश में किया गया है । इसके साथ ही यह सुनिश्चित भी करना है कि सभी जैविक सुरक्षित माहौल में रहें।’’

एएफसी ने कहा ,‘‘ नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम को तीन में से एक स्टेडियम के रूप में चुना गया है जहां एएफसी महिला एशियाई कप 2022 के मैच होंगे। टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी 2022 के बीच खेला जायेगा।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष और स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन प्रफुल्ल पटेल ने कहा ,‘‘ हालात के अनुसार हमें ढलना पड़ेगा । बायो बबल इस समय की जरूरत है । इसी वजह से हमने मुंबई, नवी मुंबई और पुणे को चुना जो आसपास ही हैं।’’ उन्होंने ओडिशा और गुजरात सरकार को भी धन्यवाद दिया जहां पहले यह टूर्नामेंट होना था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement