Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जीत की हैट्रिक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुम्बई सिटी एफसी

जीत की हैट्रिक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुम्बई सिटी एफसी

मुम्बई की टीम चार मैचों में नौ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ओडिशा को अब भी सत्र की पहली जीत का इंतजार है।

Edited by: Bhasha
Published : December 07, 2020 7:54 IST
Mumbai City FC, points table, hat-trick, Sports, Football
Image Source : @INDSUPERLEAGUE Mumbai City FC

पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को ओडिशा एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 

मुम्बई की टीम चार मैचों में नौ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। ओडिशा को अब भी सत्र की पहली जीत का इंतजार है। ओडिशा के शुभम सारंगी के हाथ से गेंद टकरा गयी जिसके बाद रेफरी ने मुम्बई को पेनल्टी दी। 

नाइजीरियाई खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओगबेचे ने 30वें मिनट में इस पेनल्टी को गोल में तब्दील करके मुम्बई सिटी को 1-0 से आगे कर दिया। मुम्बई के लिए मैच के 45वें मिनट में रॉवलिन बोर्जेस ने बिपिन सिंह के क्रॉस पर हेडर दूसरा गोल किया। 

बढ़त लेने के बाद मुम्बई की टीम ने दूसरे हाफ में गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने की योजना पर काम किया और आखिर तक इस बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement