Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. अमरिंदर ने मुम्बई सिटी की मानसिकता को टीम की ताकत करार दिया

अमरिंदर ने मुम्बई सिटी की मानसिकता को टीम की ताकत करार दिया

आईसएल के सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश चुकी मुम्बई सिटी एफसी के कप्तान और गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने कहा है कि टीम की मानसिकता ही इस सीजन में उनकी ताकत रही है।

Reported by: IANS
Published : March 04, 2021 18:15 IST
अमरिंदर ने मुम्बई...
Image Source : MUMBAI CITY FC अमरिंदर ने मुम्बई सिटी की मानसिकता को टीम की ताकत करार दिया

फातोर्दा (गोवा)| इंडियन सुपर लीग (आईसएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश चुकी मुम्बई सिटी एफसी के कप्तान और गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने कहा है कि टीम की मानसिकता ही इस सीजन में उनकी ताकत रही है। मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 2-0 से हराकर लीग चरण का टेबल टॉपर बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

इसके साथ ही मुंबई सिटी एफसी ने एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही उसने लीग शील्ड का भी खिताब अपने नाम कर लिया। मुम्बई सिटी एफसी को अब पहले सेमीफाइनल के पहले लेग में शुक्रवार (5 मार्च) को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चौथे स्थान पर रहने वाली मेजबान एफसी गोवा का सामना करना है।

इस सीजन अब तक नौ क्लीन शीट अपने नाम रखने वाले गोलकीपर अमरिंदर ने कहा, " यह मुंबई सिटी से जुड़े हर एक शख्स के लिए गर्व का पल है, चाहे वह दस्ते हो, स्टाफ या हमारे अविश्वसनीय प्रशंसक जिन्होंने इस मुश्किल सीजन में हमें मुंबई और भारत भर में घर से समर्थन दिया है। क्लब के लिए एशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने का एक बहुत बड़ा अवसर है और हमें खुशी है कि पूरे सीजन में हमारी कड़ी मेहनत दिखी। मैं पिछले पांच सीजन से मुंबई सिटी के साथ रहा हूं और क्लब के साथ इस सफलता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक विशेष आकर्षण होगा।"

पोलार्ड के 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने के बाद युवराज ने कह दी ये बड़ी बात

27 साल के अमरिंदर ने इस सीजन में मुम्बई सिटी की सफलता का श्रेय कोच सर्जियो लोबेरा को दिया है। उन्होंने कहा, "इस सीजन में हमारी मानसिकता ही हमारी ताकत रही है। यहां अपने पविार से दूर और बिना दर्शकों के खेलना तथा बायो सिक्योर बबल में रहना आसान नहीं है। सीजन के दौरान हमारे समक्ष कई मुश्किलें आई, लेकिन हमने उसका मुकाबला किया एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता दिखाई।" मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने आईएसएल में मुम्बई सिटी एफसी की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement