इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से गेंद ली थी और इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि धोनी वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं। इस तरह के अनुमान तब तक लग रहे थे जब तक कि भारतीय कोच रवि शास्त्री ने सामने आकर ये नहीं कहा था कि धोनी कहीं नहीं जा रहे। अब धोनी ने अंपायर से गेंद लेने पर बड़ा खुलासा किया है और सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए गेंद ली थी। धोनी ने कहा, 'हमें उस पर ध्यान देते रहना चाहिए कि हो रहा है। मैंने गेंद इसलिए ली थी ताकि हम ये जान सकें कि गेंद रिवर्स स्विंग क्यों नहीं हो रही। हमें इंग्लैंड में विश्व कप खेलना है और इसलिए हम जानना चाह रहे थे कि गेंद आखिर रिवर्स क्यों नहीं हो रही।'
धोनी ने आगे कहा, 'हम जानना चाह रहे थे कि गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए क्या करना होगा। 50 ओवरों के बाद आईसीसी के लिए गेंद किसी काम की नहीं रहती और इसलिए मैंने अंपायर से गेंद मांगी थी। अंपायर से गेंद लेने के बाद मैंने वो गेंद बॉलिंग कोच को दे दी और कहा कि हमें इस पर काम करने की जरूरत है। हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे हम आखिरी के 10 ओवरों में गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते हैं।'
आपको बता दें कि धोनी से पहले रवि शास्त्री ने भी अपने बयान में कहा था कि धोनी कहीं नहीं जा रहे हैं। धोनी का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बहुत ही खराब रहा था और वो रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए थे। धोनी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी और आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। धोनी ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में बेहद खराब बल्लेबाजी की थी और सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे।