लंदन: इंग्लिश प्रीमियर क्लब चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा है कि स्पेन की अग्रणी टीमों बार्सिलोना एफसी और रियल मेड्रिड को अगर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलना पड़े तो उन्हें खिताब जीतने में बेहद परेशानी होगी। समाचार डेली मेल के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार मोरिन्हो वर्ष-2012 में रियल मेड्रिड द्वारा सर्वाधिक 100 अंकों के साथ ला लीगा खिताब जीतने और इस सत्र में 121 गोल दागे जाने से भी प्रभावित नहीं है।
मोरिन्हो के अनुसार इंग्लैंड में जिस स्तर की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है वह बात स्पेन में नहीं है।
मोरिन्हो वर्ष-2012 में रियल मेड्रिड से जुड़े रहे हैं।
मेरिन्हो ने कहा, "मैनें एक ला लीगा खिताब रियल मेड्रिड के साथ रहते हुए जीता, लेकिन इस खिताब ने ज्यादा खुशी नहीं दी। हमें उस सत्र में केवल तीन या चार कठिन मैच ही खेलने पड़े। मैंने 92 अंकों के बावजूद एक खिताब स्पेन में गंवाया भी, लेकिन उस दौरान भी हमें केवल चार या पांच कठिन मैच ही खेलने पड़े।"
मोरिन्हो के अनुसार ईपीएल में ऐसा नहीं है और यहां सभी टीमें ज्यादा एक-दूसरे को ज्यादा कड़ी चुनौती देती हैं।
गौरतलब है कि चेल्सी इस सत्र का इंग्लिश प्रीमियर खिताब अपने नाम कर चुका है।