Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ट्रांसफर सीजन में स्पर्स के साथ स्ट्राइकर शामिल करेंगी : मोरिन्हो

ट्रांसफर सीजन में स्पर्स के साथ स्ट्राइकर शामिल करेंगी : मोरिन्हो

टॉटनेहम हॉट्सपर के कोच जोस मोरिन्हो को लगता है कि क्लब ट्रांसफर विंडो में एक स्ट्राइकर को अपने साथ जोड़ेगी।

Reported by: IANS
Published : September 11, 2020 21:51 IST
Mourinho confident of Spurs signing a striker in transfer season
Image Source : GETTY IMAGES Mourinho confident of Spurs signing a striker in transfer season

लंदन। टॉटनेहम हॉट्सपर के कोच जोस मोरिन्हो को लगता है कि क्लब ट्रांसफर विंडो में एक स्ट्राइकर को अपने साथ जोड़ेगी। हैरी कैन और सन हेयुंग-मिन के क्रमश: जनवरी और फरवरी में चोटिल होने के बाद टीम के पास अच्छा स्ट्राइकर नहीं है।

बीबीसी ने मोरिन्हो के हवाले से लिखा, "मैं चाहता हूं, मुझे स्ट्राइकर चाहिए।"

ये भी पढ़ें - तोक्यो ओलंपिक के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता: थॉमस बाक

उन्होंने कहा, "लेकिन मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि क्लब इस बात को जानता है कि मुझे स्ट्राइकर की जरूरत है और उन्हें भी स्ट्राइकर चाहिए।"

उन्होंने कहा, "क्या हम ऐसा कर सकते हैं? मुझे विश्वास है। मैं ईमादारी से इस बात में विश्वास रखता हूं। टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए स्ट्राइकर की जरूरत है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement