Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के हाथ की हुई सफल सर्जरी

जेरेज में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के हाथ की हुई सफल सर्जरी

मारक्वेज हाल ही में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्च र हो गया था।

Reported by: IANS
Published : July 22, 2020 15:20 IST
MotoGP world champion Mark Marquez underwent successful surgery after crashing in Jerez
Image Source : GETTY IMAGES MotoGP world champion Mark Marquez underwent successful surgery after crashing in Jerez

बार्सिलोना। होंडा टीम के चालक और मोटोजीपी विश्व चैंपियन मार्क मारक्वेज के दाएं हाथ की सफल सर्जरी हुई है। मारक्वेज हाल ही में स्पेन के जेरेज ट्रैक पर सीजन के पहले रेस के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रैक्च र हो गया था। आठ बार के विश्व चैंपियन को लेकर अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि वह कब लौटेंगे क्योंकि उन्हें अगले कई दिनों तक बार्सिलोना के अस्पताल में ही रहने को कहा गया है।

मारक्वेज की होंडा टीम ने एक बयान में कहा, "उनका लक्ष्य जितना जल्दी संभव हो सके 2020 विश्व चैंपियनशिप में लौटना है।"

गौरतलब है कि जेरेज ट्रैक पर 19 जुलाई को स्पेनिश ग्रां प्री के दौरान एक भयानाक हादासा हो गया, जिसमें मारक्वेज टर्न 3 पर मुड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनके दाएं हाथ में फ्रैक्च र हो गया था।

ये भी पढ़ें - ओलंपिक में पदक जीतने के लिए योजना को अमलीजामा पहनाना महत्वपूर्ण: वी भास्करन

मारक्वेज ने 2013 के बाद से केवल एक खिताब गंवाया है और उन्होंने 56 जीत और 95 पोडियम हासिल किया है। 2019 में प्रीमियर क्लास के इतिहास में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement