कोलकाता। भारत और मोहन बागान के पूर्व फुटबॉलर प्रणब गांगुली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। गांगुली को पिछले दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी । उनके पूर्व क्लब के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को पार्क सर्कस स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।
IPL 2021 Exclusive : अंजुम चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस को टीम में ये बड़ा बदलाव करने की दी सलाह
गांगुली 1969 में मर्डेका कप में खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह लगातार आठ सत्र तक मोहन बागान की तरफ से खेले थे और उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1969 में आईएफए शील्ड फाइनल में किया था। उनके दो गोल की मदद से मोहन बागान ने इस मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को 3-1 से हराया था।