Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आई-लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से दी मात

आई-लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से दी मात

आई-लीग में अपना पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली एफसी को शनिवार को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Reported by: IANS
Published : January 09, 2021 19:36 IST
आई-लीग : मोहम्मडन...
Image Source : TWITTER/HERO I-LEAGUE आई-लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से दी मात 

कोलकाता| आई-लीग में अपना पदार्पण कर रही सुदेवा दिल्ली एफसी को शनिवार को सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। यहां साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने सुदेवा दिल्ली को 1-0 से मात दी। मोहम्मडन स्पोर्टिं क्लब के लिए अली फैजल ने 58वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

सुदेवा दिल्ली एफसी आई-लीग में भाग लेने वाला राष्ट्रीय राजधानी का पहला क्लब है। टीम ने पहले हाफ में अच्छी शुरूआत की और मोहम्मडन को बढ़त लेने से रोके रखा। सुदेवा के लिए कीन लुइस ने सातवें मिनट में एक हमला किया, लेकिन मोहम्मडन के गोलकीपर मोहम्मद रफीक अली सरदार ने इसे विफल कर दिया।

Ind vs Aus : मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न से आगे निकले अश्विन, विश्व रिकॉर्ड के साथ किया यह अनोखा कारनामा

इसके बाद मोहम्मडन के राफेल भी 17वें मिनट में टीम का खाता खोलने से चूक गए और दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थी। दूसरे हाफ में मोहम्मडन एससी ने 58वें मिनट में गोल करके अपना खाता खोल लिया। टीम के लिए यह गोल अली फैजल ने किया। सुदेवा दिल्ली एफसी ने इसके बाद गोल करने के कुछ मौके बनाए, लेकिन टीम बराबरी का गोल नहीं दाग पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement