Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. आई लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पंजाब एफसी से खेला गोलरहित ड्रॉ

आई लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पंजाब एफसी से खेला गोलरहित ड्रॉ

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को पंजाब एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला।

Reported by: Bhasha
Published : January 24, 2021 22:57 IST
आई लीग : मोहम्मडन...
Image Source : HERO I-LEAGUE आई लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने पंजाब एफसी से गोलरहित ड्रा खेला

कल्याणी। मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को पंजाब एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला। मौजूदा सत्र में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का यह दूसरा ड्रा मुकाबला है जिससे तालिका में टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है जबकि पंजाब एफसी सातवें पायदान पर है। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने रक्षात्मक फुटबॉल खेला जहां पंजाब की टीम गेंद को अधिक समय तक अपने पाले में रखने में कामयाब रही।

गाबा में बायो बबल पर अश्विन का बड़ा बयान, बोले - 'सर्कस के जोकर जैसा था हाल'

पंजाब एफसी के पास 49वें मिनटमें बढ़त लेने का मौका था जब होरमिपाम ने बीच मैदान से गेंद को अपने कब्जे में लेकर तेज-तर्रार शॉट लगाया। गेंद हालांकि गोलपोस्ट से टकरा गयी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने राहत की सांस ली। मोहम्मडन ने आखिरी क्षणों में आक्रमण में तेजी लाने के लिए 82वें मिनट में निखिल कदम और सुभाष सिंह को मैदान में उतारा लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement