Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं मोहम्मद शमी, ट्विटर पर पोस्ट की यह वीडियो

क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं मोहम्मद शमी, ट्विटर पर पोस्ट की यह वीडियो

शमी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली थीं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 12, 2020 19:37 IST
Mohammad Shami, cricket, video,Twitter
Image Source : GETTY IMAGES Mohammad Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करने और लय हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शमी ने हाल ही में अपने उत्तर प्रदेश के घर में अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया था।

उन्होंने रविवार को एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह जिम में हैं। शमी ने ट्विटर पर वीडियो के साथ लिखा, 'वर्क हार्ड (कड़ी मेहनत को)।'

कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है और इसी कारण लगे लॉकडाउन के चलते खिलाड़ी अपने घरों में कैद थे। सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन में रियायतें दी हैं और इसी कारण खिलाड़ी धीरे-धीरे अभ्यास पर लौट रहे हैं।

शमी के अलावा चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास करने की फोटो सोशल मीडिया पर डाली थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement