Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. बंद दरवाजों के भीतर भी नहीं होंगी मिश्रित मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिताएं

बंद दरवाजों के भीतर भी नहीं होंगी मिश्रित मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिताएं

आयोजकों ने अगले महीने भी दो अन्य प्रतियोगिताओं को बंद स्टेडियमों में आयोजित करने का फैसला किया है लेकिन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये सरकार के कड़े प्रतिबंधों को देखते हुए उन्हें भी स्थगित किया जा सकता है।

Edited by: Bhasha
Published : April 13, 2020 15:33 IST
coronavirus, mma, mixed martial arts, ufc, singapore, ufc 249, usa
Image Source : GETTY MMA

सिंगापुर में इस महीने बंद दरवाजों के भीतर होने वाली मिश्रित मार्शल आर्ट्स की दो प्रतियोगिताओं को लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया गया। एशिया के सबसे बड़े एमएमए प्रमोटर ‘वन चैंपियनशिप’ ने पुष्टि की कि 17 और 24 अप्रैल को होने वाली प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। 

आयोजकों ने अगले महीने भी दो अन्य प्रतियोगिताओं को बंद स्टेडियमों में आयोजित करने का फैसला किया है लेकिन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये सरकार के कड़े प्रतिबंधों को देखते हुए उन्हें भी स्थगित किया जा सकता है। 

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर की खेल प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। इस बीमारी की वजह से अब तक 110,000 लोगों की मौत हो चुकी है। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट के आयोजन ठप्प पड़ चुके हैं। इसके कारण आईपीएल के 13वें सीजन पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा है।

आईपीए सीजन-13 की शुरुआत पिछले महीने 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल कर 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया हालांकि मौजूदा हालात को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बड़े टूर्नामेंट का अगले कुछ महीनों तक आयोजन संभव नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement