Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 2 साल बाद परिवार से मिलीं मीराबाई चानू, शेयर किया भावुक पोस्ट

2 साल बाद परिवार से मिलीं मीराबाई चानू, शेयर किया भावुक पोस्ट

चानू ने शनिवार को महिला 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल मिला था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 29, 2021 12:17 IST
Mirabai Chanu Meets Family After 2 Years And Shares...
Image Source : TWITTER HANDLE/@MIRABAI_CHANU Mirabai Chanu Meets Family After 2 Years And Shares Emotional Note

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर भारत लौटीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू दो सालों के बाद अपने परिवार से मिली हैं। इस खास मौके पर उन्होंने एक खास ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर कर भावुक कैप्शन लिखा है। उन्होंने अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, "दो सालों के बाद परिवार से मिलने का अहसास शब्दों में नहीं बता सकती। मैं आप सब की आभारी हूं कि आपने मुझपर भरोसा रखा और मुझे सपोर्ट किया। शुक्रिया ईमा और बाबा क्योंकि आपने मेरे लिए बहुत सैक्रिफाइज किए हैं और मुझे इस स्तर पर पहुंचाया है।"

चानू ने शनिवार को महिला 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल मिला था। चानू अपनी मां साइखोम कृति मीतेई से गले लग कर रो रही थीं।

 गरीबी कभी तुम्हारे सपनों में रोड़ा नहीं बन सकती,.... गवाही देती है मीराबाई चानू की यह तस्वीर

26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement