Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने समय लेकर वजन उठाया। उन्होंने अगले प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया और फिर इसे बढ़ाकर 89 किग्रा कर दिया जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा से एक किग्रा ज्यादा था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 24, 2021 14:49 IST

नई दिल्ली. मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। मीराबाई ने इस सिल्वर मेडल के साथ वेटलिफ्टिंग में 21 साल से चले आ रहे मेडल के इंतजार को भी खत्म कर दिया। देश के लिए मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू बहुत खुश हैं। मीराबाई चानू ने भांगड़ा कर मेडल का जश्न मनाया। उन्होंने मेडल जीतने के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता। पूरा देश मुझे देख रहा था और उन्हें उम्मीदें थीं, मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ठान ली थी...मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने गोल्ड मेडल जीतने की पूरी कोशिश की, मैं गोल्ड नहीं जीत पाई, लेकिन मैंने सच में कोशिश की। जब मैंने दूसरी लिफ्ट किया, तो मुझे समझ में आ गया कि मैं मैडल जरूरी जीतूंगी।"

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

आज जब मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता तो उनकी विजयी मुस्कान ने उन सभी आंसुओं की भरपाई कर दी जो पांच साल पहले रियो में नाकामी के बाद उनकी आंखों से बहे थे। पांच साल पहले खेलों के महासमर में निराशाजनक पदार्पण के बाद इसी मंच से वह रोती हुई गयी थीं। आज मणिपुर की 26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं।

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

करियर की इस शानदार जीत के बाद चानू ने पत्रकारों से कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मैं पिछले पांच वर्षों से इसका सपना देख रही थी। इस समय मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है। मैंने स्वर्ण पदक की कोशिश की लेकिन रजत पदक भी मेरे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है।"

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

वह पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में ट्रेनिंग कर रही थी। 2016 का अनुभव काफी खराब रहा था और उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि बड़े मंच पर अपने पदार्पण के दौरान वह कितनी घबरायी हुई थी। यह पूछने पर कि मणिपुरी होने के नाते इसके क्या मायने है तो उन्होंने कहा, "मैं इन खेलों में भारत के लिये पहला पदक जीतकर बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ मणिपुर की नहीं हूं, मैं पूरे देश की हूं।"

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

शनिवार को चानू पूरे आत्मविश्वास से भरी थी और पूरे प्रदर्शन के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान रही। और उनके कान में ओलंपिक रिंग के आकार के बूंदे चमक रहे थे जो उनकी मां ने उन्हें भेंट दिये थे। चीन की होऊ जिहुई ने 210 किग्रा (94 किग्रा +116 किग्रा) के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जबकि इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने 194 किग्रा (84 किग्रा +110 किग्रा) के प्रयास से कांस्य पदक अपने नाम किया। स्नैच को चानू की कमजोरी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पहले ही स्नैच प्रयास में 84 किग्रा वजन उठाया।

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

मणिपुर की इस भारोत्तोलक ने समय लेकर वजन उठाया। उन्होंने अगले प्रयास में 87 किग्रा वजन उठाया और फिर इसे बढ़ाकर 89 किग्रा कर दिया जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा से एक किग्रा ज्यादा था जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था। हालांकि वह स्नैच में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर नहीं कर सकीं और स्नैच में उन्होंने 87 किग्रा का वजन उठाया और वह जिहुई से ही इसमें पीछे रहीं जिन्होंने 94 किग्रा से नया ओलंपिक रिकार्ड बनाया।

Mirabai Chanu danced after winning silver medal said she was nervous she is very happy मेडल जीतने के

Image Source : PTI
मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने किया भांगड़ा, बोलीं- मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन...

चीन की भारोत्तोलक का इसमें विश्व रिकार्ड (96 किग्रा) भी है। क्लीन एवं जर्क में चानू के नाम विश्व रिकार्ड है, उन्होंने पहले दो प्रयासों में 110 किग्रा और 115 किग्रा का वजन उठाया। हालांकि वह अपने अंतिम प्रयास में 117 किग्रा का वजन उठाने में असफल रहीं लेकिन यह उन्हें पदक दिलाने और भारत का खाता खोलने के लिये काफी था। पदक जीतकर वह रो पड़ीं और खुशी में उन्होंने अपने कोच विजय शर्मा को गले लगाया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement