Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. खेल मंत्रालय 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित करेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन

खेल मंत्रालय 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक आयोजित करेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन

महामारी की मौजूदा स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए, सरकार ने लोगों को अपनी रफ्तार में कहीं भी अपनी सुविधा के हिसाब से दौड़ने को कहा है।

Reported by: IANS
Published on: August 13, 2020 22:38 IST
Ministry of Sports will organize Fit India Freedom Run from August 15 to October 2- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/RIJIJUOFFICE Ministry of Sports will organize Fit India Freedom Run from August 15 to October 2

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय देश की सबसे बड़ी रन- 'द फिट इंडिया फ्रीडम रन' का आयोजन 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक करने जा रहा है। महामारी की मौजूदा स्थिति और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को देखते हुए, सरकार ने लोगों को अपनी रफ्तार में कहीं भी अपनी सुविधा के हिसाब से दौड़ने को कहा है।

अतिरिक्त तौर पर, हिस्सा लेने वाले लोग अपनी दौड़ को कई दिनों में पूरा कर सकते हैं और कुल किलोमीटर की गणना जीपीएस घड़ी से या मैन्यूअली कर सकते हैं।

इस बड़ी प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन 14 अगस्त को खेल मंत्री किरण रिजिजू द्वारा किया जाएगा।

रिजिजू ने कहा, "द फिट इंडिया फ्रीडम रन फिट इंडिया मूवमेंट को मजबूत करने और हमारे देश के नागरिकों को फिटनेस की जिंदगी में शामिल करने का एक और कदम है। यह स्पर्धा इस समय और जरूरी है क्योंकि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है, जो इस कोविड-19 के दौर में जरूरी भी है।"

यह प्रतिस्पर्धा 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को शुरू की जाएगी जो महात्मा गांधी की 151वीं वर्षगांठ दो अक्टूबर तक चलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement