स्पेनिश फुटबॉल लीग क्लब एफसी बार्सिलोना के मिडफील्डर आर्थर मेलो ने इंटर मिलान में जाने की अटकलों के बीच खुद को कैम्प नोउ में बनाए रखने की इच्छा जाहिर की है। बार्सिलोना के साथ शानदार डेब्यू करने वाले आर्थर का 2019-20 सीजन ज्यादातर चोटों से भरा रहा था। इसके बाद खराब फॉर्म के कारण वह सभी प्रतियोगिताओं में केवल 23 मैच ही खेल पाए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि बार्सिलोना के साथ वह अपने अनुबंध को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जोकि जून 2024 तक का है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के बावजूद खुद को फिनिशर नहीं मानते वैन रूनी
ब्राजील के अखबार लेंस ने आर्थर के हवाले कहा, " इंटर मिलान से जुड़ने के बाद कोई भी खिलाड़ी गर्व महसूस करेगा, लेकिन मैं केवल बार्सिलोना के बारे में ही सोच रहा हूं। "
ब्राजील के खिलाड़ी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद को और कई साल यहीं पर ही देखना चाहता हूं। "