Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. केरिक चुने गए मैनचेस्टर युनाइटेड के नए कप्तान

केरिक चुने गए मैनचेस्टर युनाइटेड के नए कप्तान

कि वाएने रूनी के जाने के बाद दिग्गज इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने वरिष्ठ खिलाड़ी माइकल केरिक को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 12, 2017 17:05 IST
michael carrick- India TV Hindi
michael carrick

मैनचेस्टर: फेमस फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने नए कप्तान का चुनाव कर लिया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पूर्व विजेता क्लब के एक बयान के अनुसार यह खबर है कि वाएने रूनी के जाने के बाद दिग्गज इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने वरिष्ठ खिलाड़ी माइकल केरिक को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। बताया जा रहा है कि  वाएने रूनी अपने बचपन के क्लब एवरटन में वापस लौट गए हैं।

क्लब ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है, "माइकल केरिक मैनचेस्टर युनाइटेड के नए कप्तान होंगे।" युनाइटेड के लिए 314 मैच खेलने वाले केरिक (35) ने कहा कि उन्हें इस बात की कभी उम्मीद नहीं थी कि वह क्लब के कप्तान बनेंगे।

केरिक ने कहा, "यह अच्छा अहसास है। इतने महान क्लब का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। क्लब के साथ मेरा यह 12वां साल है, मैं यहां सिर्फ 25 साल की उम्र में आया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस क्लब के साथ इतने लंबे समय तक रहूंगा और इतना सब कुछ हासिल करूंगा।"

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों का नेतृत्व करना और युवा खिलाड़ियों को रास्ता दिखाना एक अच्छा अहसास है। मैं इस क्लब में एक फुटबाल खिलाड़ी के तौर पर आया था और अब मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं इस क्लब को प्यार करते हुए बड़ा हुआ हूं और इस मुकाम तक आना मेरे लिए विशेष बात है।" केरिक ने युनाइटेड के साथ पांच बार ईपीएल का खिताब जीता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement