Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेस्सी के पिता ने कहा, उनका बेटा बार्सीलोना छोड़ने के लिये है स्वतंत्र

मेस्सी के पिता ने कहा, उनका बेटा बार्सीलोना छोड़ने के लिये है स्वतंत्र

जॉर्ज मेस्सी ने पत्र में कहा कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है । मेस्सी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्युनिख के हाथों 8.2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था। 

Edited by: IANS
Published on: September 04, 2020 21:09 IST
Messi, father, Barcelona, Sports, football- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Messi

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के पिता ने शुक्रवार को स्पेनिश लीग को पत्र लिखकर कहा कि उनका बेटा 700 मिलियन यूरो चुकाये बिना तुरंत बार्सीलोना छोड़ने के लिये स्वतंत्र है। इससे पहले लीग ने कहा था कि मेस्सी का करार जून 2021 तक है और वह जुर्माना भरे बिना नहीं जा सकते। 

जॉर्ज मेस्सी ने पत्र में कहा कि अनुबंध इसकी अनुमति देता है कि सत्र के आखिर में उनका बेटा क्लब छोड़ सकता है । मेस्सी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्युनिख के हाथों 8.2 से शर्मनाक हार के बाद भी इसका जिक्र किया था। 

बार्सीलोना पूरी कोशिश में लगा है कि मेस्सी अपना मन बदल लें और क्लब छोड़कर नहीं जाये। 

यह भी पढ़ें- मेसी को प्रीमियर लीग में नहीं देखना चाहते हैं एंडी रोबर्टसन

मेसी के पिता तड़के सुबह बार्सिलोना लौटे हैं। मेसी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है, जहां उन्होंने 20 साल गुजारे हैं।

मेसी के पिता जॉर्ज मेसी और स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन के बीच एक बैठक भी हुई, जिसमें मेसी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। यह बैठक बुधवार रात को हुई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement