Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी को मिली अर्जेंटीना टीम में जगह

विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के लिए मेसी को मिली अर्जेंटीना टीम में जगह

अर्जेंटीनी टीम को एक्वाडोर के साथ ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च और ला पाज में पांच दिनों बाद बोलीविया से साउथ अफ्रीका जोन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तहत भिड़ना है।

Edited by: IANS
Published : March 11, 2020 13:13 IST
argentina national team, argentina national football team, argentina football squad, 2022 world cup
Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi

बोलीविया और इक्वाडोर के साथ होने वाले फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर मुकाबलों के लिए दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 23 सदस्यीय टीम में 32 साल के मेसी के अलावा मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले सर्गियो एग्वेरो, जुवेंतस के फॉरवर्ड पाउलो डायबाला और इंटर मिलान के लाउटारो मार्टिनेज को भी जगह मिली है।

अर्जेंटीनी टीम को एक्वाडोर के साथ ब्यूनस आयर्स में 26 मार्च और ला पाज में पांच दिनों बाद बोलीविया से साउथ अफ्रीका जोन क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तहत भिड़ना है।

मेसी अभी सस्पेंडेड हैं और इसी कारण वनह इक्वाडोर के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे।

मुख्य कोच लियोनेल स्कैलोनी ने कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के बावजूद इस टीम में पांच एसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका सम्बंध इटली से है और जहां कोरोनावायस काफी विकराल रूप ले चुका है।

इटली में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण सेरी ए मुकाबले 3 अप्रैल तक स्थगित कर दिए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement