Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. तो इसलिए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मैसी छोड़ देंगे बार्सिलोना !

तो इसलिए दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मैसी छोड़ देंगे बार्सिलोना !

स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लंबे समय से जुड़े हुए हैं मैसी

Reported by: Bhasha
Updated on: January 06, 2018 12:10 IST
लियोनल मैसी- India TV Hindi
लियोनल मैसी

बार्सिलोना: दिग्गज फुटबालर लियोनेल मैसी ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि अगर कैटलान प्रांत के स्वतंत्रता के कारण बार्सिलोना फुटबाल क्लब यूरोप के शीर्ष लीग में नहीं खेलती है तो वह टीम का साथ छोड़ सकते है। 

स्पेन की मैड्रिड से प्रकाशित अखबार इल मुंडो में छपी खबर के मुताबिक मैसी ने टीम के साथ नवंबर में जिस अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था उसमें यह लिखा था कि वह टीम के साथ तभी तब बने रहेंगे जब तक टीम‘शीर्ष यूरोपीय लीग का हिस्सा’है। 

बार्सिलोना से जुडे एक सूत्र ने बताया कि,‘‘गोपनीयता के कारण क्लब खिलाड़ियों की अनुबंध शर्तों के बारे में बात नहीं करती।’’कैटालोनिया के लोगों ने गत एक अक्तूबर को हुए जनमत संग्रह में स्पेन से आजादी के पक्ष में मतदान किया था।

 
स्पेन के नागरिक और फुटबाल अधिकारियों ने बार-बार यह कहा है कि अगर कैटलान प्रांत स्पेन से अलग हुआ तो उस क्षेत्र की टीमें स्पेनिश लीग में नहीं खेल पाएंगी। 

अखबार के मुताबिक अगर कैटालोनिया स्पेन से अलग होता है और उसे किसी अन्य शीर्ष लीग (फ्रांस, ईटली, जर्मनी, इंग्लैंड) में जगह नहीं मिलती है तो मैसी टीम का साथ छोड़ सकते हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें टीम को 700 मिलियन यूरो (843 मिलियन डालर) की रकम भी नहीं देनी होगी। 

अखबार ने कहा कि ला लीगा से हटने के बाद बार्सिलोना के दूसरे खिलाड़ियों पर भी ऐसा ही असर पड़ेगा। इसके लिये यह जरूरी नहीं उनके अनुंबध में कैटालोनिया मामले का जिक्र हो, क्योंकि उन्होंने अनुबंध पर सहमति अलग परिस्थितियों में जतायी थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement