Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेस्सी, डि मारिया और एगुएरो कोपा अमेरिका के लिये अर्जेंटीना की टीम में

मेस्सी, डि मारिया और एगुएरो कोपा अमेरिका के लिये अर्जेंटीना की टीम में

लियोनेल मेस्सी, सर्जियो एगुएरो और एंजेल डि मारिया को कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये अर्जेंटीना की टीम में शामिल किया गया है। 

Reported by: Bhasha
Published on: June 11, 2021 11:16 IST
Messi, Di Maria and Aguero in Argentina's Copa America squad- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Messi, Di Maria and Aguero in Argentina's Copa America squad

ब्यूनस आयर्स। लियोनेल मेस्सी, सर्जियो एगुएरो और एंजेल डि मारिया को कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये अर्जेंटीना की टीम में शामिल किया गया है। अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम ने 1993 के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है और कोपा अमेरिका में वह खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी। अर्जेंटीना ने ब्राजील में होने वाले टूर्नामेंट के लिये स्ट्राइकर लुका ओकमपोस और डिफेंडर जुआन फोयथ को अपनी 28 सदस्यीय टीम में नहीं चुना है। 

लियोनेल स्कालोनी के 2018 में कोच बनने के बाद से ये दोनों टीम के नि​यमित सदस्य रहे थे। अर्जेंटीना ग्रुप ए में अपना पहला मैच सोमवार को ​रियो डि जेनेरियो में चिली के खिलाफ खेलेगा। उरूग्वे, बोलिविया और पराग्वे भी ग्रुप ए में शामिल हैं। 

अर्जेंटीना की टीम इस प्रकार है : 

गोलकीपर: फ्रेंको अरमानी (रिवर प्लेट), एमिलियानो मार्टिनेज (एस्टन विला), अगस्टिन मार्चेसिन (पोर्टो) और जुआन मुसो (यूडिनीज़) 

रक्षापंक्ति: गोंजालो मोंटिएल (रिवर), निकोलस ओटामेंडी (बेनफिका), जर्मन पेज़ेला, लुकास मार्टिनेज क्वार्टा (फिओरेंटीना), निकोलस टैग्लियाफिको, लिसेंड्रो मार्टिनेज (अजाक्स), मार्कोस एक्यूना (सेविला), क्रिस्टियन रोमेरो (अटलांटा), नाहुसेरो मोलिना लुसेरो (यूडिनीज) 

मध्यपंक्ति: लिएंड्रो पेरेडेस, एंजेल डि मारिया (पेरिस सेंट-जर्मेन), गुइडो रोड्रिग्ज (बेटिस), जियोवानी लो सेल्सो (टोटेनहम), एक्सेक्विएल पलासियोस (बायर लीवरकुसेन), निकोलस गोंजालेज (स्टटगार्ट), रोड्रिगो डी पॉल (उडिनीज), एलेजांद्रो गोमेज़ (सेविला), एंजेल कोरिया (एटलेटिको मैड्रिड), निकोलस डोमिंग्वेज़ (बोलोग्ना) 

अग्रिम पंक्ति: लियोनेल मेस्सी (बार्सिलोना), लुटारो मार्टिनेज (इंटर मिलान), जोकिन कोरिया (लाजियो), लुकास अलारियो (बायर लीवरकुसेन) और सर्जियो एगुएरो (बार्सिलोना)। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement