Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे एक-एक लाख रूपये

भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे एक-एक लाख रूपये

हाकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

Edited by: Bhasha
Published : November 06, 2017 17:14 IST
Indian women hockey team
Indian women hockey team

नयी दिल्ली: हाकी इंडिया ने एशिया कप विजेता भारतीय महिला टीम की प्रत्येक सदस्य को आज एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। भारतीय टीम ने जापान के काकामिगाहारा में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 ये हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप खिताब जीता था। इससे उसने अगले साल लंदन में होने वाले विश्व कप के लिये भी क्वालीफाई किया। 

हाकी इंडिया ने आज जारी बयान में 18 सदस्यीय टीम के अलावा मुख्य कोच को एक लाख रूपये जबकि अन्य सहयोगी स्टाफ में से प्रत्येक को 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘‘भारतीय महिला टीम ने 13 साल बाद एशिया कप जीतकर वास्तव में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने जज्बे और प्रतिबद्धता का शानदार नमूना पेश किया और टूर्नामेंट जीतकर महाद्वीपीय चैंपियनशिप के तौर पर अगले साल के विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। हाकी इंडिया कप्तान रानी और पूरी टीम, सहयोगी स्टाफ और कोचिंग स्टाफ को इस जीत पर बधाई देता है। ’’

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने खिताब की राह में अधिक रैंकिंग की चीन और जापान की टीम को भी हराया। भारतीय टीम ने 28 गोल किये और इस बीच केवल पांच गोल गंवाये। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement