नई दिल्ली| खेल मंत्रालय ने मशहूर फुटबॉल कमेंटेटर नोवी कपाड़िया को उनकी चिकित्सा जरूरतों के लिए चार लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर किया है। कपाड़िया को दिल्ली विश्वविद्यालय से रिटायर होने के बाद अभी तक पेंशन नहीं मिली है, जहां उन्होंने करीब 40 साल तक प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "नोवी कपाड़िया का भारतीय खेलों में अहम योगदान रहा है। जब मुझे पता चला कि दिल्ली विश्वविद्यालय से उनक पेंशन लंबित है और वह बीमारी से जूझ रहे हैं तथा उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता की जरूरत है तो मैंने तत्काल सहायता देने का फैसला किया। मानव संसाधन मंत्रालय को उनकी पेंशन चालू करने के लिए भी काम कर रहे हैं और जल्द ही उन्हें पेंशन मिलेगी।"