Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मैरी कॉम

विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची मैरी कॉम

नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में जारी महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 22, 2018 17:47 IST
Mary Kom- India TV Hindi
Image Source : PTI नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में जारी महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं। 

नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम के केडी जाधव हाल में जारी महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की किम हियांग मी का हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। अब इस प्रतियोगिता में मैर कॉम का सिलवर मेडल पक्का हो गया है, लेकिन मैरिकॉम की नजर छठी बार इस खिताब को अपने नाम करने की होगी।

मैरी कॉम एकमात्र ऐसी मुक्केबाज हैं जो पांच बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं और जाहिर सी बात है कि वह छठी बार भी इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी। मैरी कॉम ने आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब 2010 में 48 किलो वर्ग में जीता था।

 सेमीफाइनल से पहले मैरी कॉम ने कहा, "मुझे अपने ऊपर भरोसा है। मुझे पता है कि कब गार्ड ड्रॉप करने हैं और कब अटैक करना है। मैंने प्रशिक्षकों के साथ काम किया है और अपनी विपक्षी का काउंटर करने की रणनीति मेरे पास है।"

ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली मैरी कॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008 और 2010 में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा वह 2001 में रजत पदक जीत चुकी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement