Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी को तैयार हैं मैरी कोम

एक साल बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी को तैयार हैं मैरी कोम

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि मैरी कोम स्पेन में 51 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी।

Edited by: IANS
Published : February 13, 2021 12:05 IST
Mary Kom, boxing ring, Sports, India
Image Source : GETTY Mary Kom

छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कोम अगले महीने स्पेन के कैस्टेलन में होने वाले बॉक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के साथ रिंग में वापसी करेंगी। 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कोम पिछले साल मार्च में आयोजित एशियाई क्वालीफायर के जरिए टोक्यो 2021 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद से पहली हार रिंग में उतरेंगी।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि मैरी कोम स्पेन में 51 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेगी। वह भारतीय दल में शामिल 14 मुक्केबाजों में से एक है, जो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 7 मार्च तक होने वाला है।

यह भी पढ़ें- Watch : लगातार 25वीं पारी में भी पुजारा के बल्ले से नहीं निकला शतक, आंकड़े ऐसे जिसे जानकर होगी हैरानी

इस सूची में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शामिल हैं, जो घुटने की चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल एशियाई क्वालीफायर के दौरान 2021 ओलंपिक में भी जगह बनाई थी।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार ( प्लस 91 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) भी कास्टेलन में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इस बीच, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 12 मुक्केबाजों का मुकाबला बुल्गारिया के सोफिया में 21-28 फरवरी तक होने वाले 72वें स्ट्रैंड्जा इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में होगा।

यह भी पढ़ें- WATCH : भारत में एक साल बाद स्टेडियम में लौटे दर्शक, इस तरह का दिखा उत्साह

इसमें पुरुष वर्ग में दीपक (52 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा), नवीन बूरा (69 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नवीन कुमार (91 किग्रा) और मंजीत संधू ( प्लस 91 किग्रा) एक्शन में नजर आएंगे।

महिला टीम का प्रतिनिधित्व ज्योति (51 किग्रा), साक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और भाग्यबती कचारी (75 किग्रा) करेंगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement