Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मेरी कॉम बनीं भारत की सबसे प्रेरणादायक मां

मेरी कॉम बनीं भारत की सबसे प्रेरणादायक मां

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए देश की सर्वाधिक प्रेरणादायक मां का खिताब हासिल किया है। रविवार को मदर्स डे के

IANS
Updated : May 10, 2015 16:11 IST
मेरी कॉम बनीं भारत की...
मेरी कॉम बनीं भारत की सबसे प्रेरणादायक मां

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम. सी. मेरी कॉम ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए देश की सर्वाधिक प्रेरणादायक मां का खिताब हासिल किया है। रविवार को मदर्स डे के मौके पर जारी एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है।

ऑनलाइन मैचमेकिंग मंच के द्वारा भारत और ब्रिटेन में सर्वाधिक प्रेरणाादायक मां की तलाश के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें करीब 9,700 भारतीय महिलाओं ने अपनी राय जाहिर की।

दुनिया के लिए प्रेरणा बनने वाली भारतीय महिलाओं के बारे में राय पूछे जाने पर 39.1 फीसदी ने मेरी कॉम का नाम लिया, जबकि 32.4 फीसदी ने अभिनेत्री ऐश्वर्य राय का और 28.5 फीसदी ने इंदिरा गांधी का नाम लिया।

और पढ़ें: मदर्स डे स्पेशल: एक नज़र सफलतम खिलाड़ियों की माओं पर

ब्रिटेन में इसी सवाल के जवाब में 40.2 फीसदी ने प्रिंसेज ऑफ वेल्स डायना का नाम लिया, 33.1 फीसदी ने 'हैरी पॉटर' उपन्यास की लेखिका जे. के. रॉलिंग का और 26.7 फीसदी ने अभिनेत्री ऑड्रे हेपबर्न का नाम लिया।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement