इटली फुटबॉल टीम के मैनेजर रोबटरे मानसिनी ने कहा है कि उन्होंने स्ट्राइकर मारियो बालोटेली से कई बार कहा है कि वह अपनी जबरदस्त प्रतिभा को बर्बाद कर रहे हैं। मानसिनी ने ही बालोटेली को 2018 में राष्ट्रीय टीम में वापस बुलाया था। बोलटेली और मानसिनी ने इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी में एक साथ काम किया है और क्लब को 2012 ईपीएल का खिताब दिलाया था।
गोल डॉट कॉम ने मानसिनी के हवाले से लिखा है, "उन्होंने जो कुछ भी किया, बावजूद इसके मैं उनकी काफी चिंता करता हूं। वह जब बच्चे थे, तब मैंने उनको ट्रेनिंग दी थी। मैंने उन्हें खेलाया है और वह कई वर्षो तक शानदार रहे।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह यह सब चीजें बदलने के लिए कुछ करेंगे। वह अभी सिर्फ 30 साल के हैं और फुटबॉल में परिपक्वता के श्ीार्ष पर होंगे।"
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह उठेंगे और उन्हें एहसास होगा कि वह अपनी प्रतिभा का बर्बाद कर रहे हैं। मारियो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। काफी विनम्र। मैंने उन्हें कई बार कहा है कि वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनमें अपार संभावनाएं हैं।"