ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की पूर्व पत्नी क्लाउडिया विलाफेन ने अर्जेटीना की एक अदालत में माराडोना पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। मीडिया में बुधवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अपनी बेटी गियानिया के साथ आईं ब्यूनस 52 वर्षीया विलाफेन ने आयर्स अदालत के समक्ष माराडोना पर धोखा देकर 60 लाख डॉलर हड़प करने का आरोप लगाया, जो माराडोना के बैंक खाते से गायब हो गए थे।
माराडोना हालांकि अदालती सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं थे लेकिन उन्होंने एक टेलीविजन कार्यक्रम के जरिए संदेश दिया है कि वह अपना पैसा वापस चाहते हैं।
माराडोना ने कहा, "मैं सिर्फ अपना पैसा वापस चाहता हूं। जब मेरे साथ लूटपाट हुई तब मैंने किसी पर आरोप नहीं लगाया था और मैं अब भी ऐसा नहीं करूंगा। मैं सिर्फ अपना पैसा चाहता हूं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं किया। हालांकि यदि वे मेरा पैसा वापस नहीं देते तो उन्हें इसके लिए शर्मिदा होना पड़ेगा।"
फीफा विश्व कप-1986 में विजेता अर्जेटीनी टीम के अहम सदस्य रहे माराडोना की विलाफेन से दो बेटिया हैं, गियानिया और डालमा। इसके अलावा उनकी प्रेमिका से भी उन्हें एक बेटी जाना है।
माराडोना ने अपनी तीनों बेटियों को इस मामले में शांती से काम लेने के लिए कहा है।