Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मैनुएल मारक्वेज बने हैदराबाद एफसी नए मुख्य कोच

मैनुएल मारक्वेज बने हैदराबाद एफसी नए मुख्य कोच

स्पेन की ला लीगा और क्रोएशिया के शीर्ष क्लबों के साथ काम कर चुके स्पेन के 51 साल के मारक्वेज ने 2020-2021 सत्र के अंत तक एक साल का करार किया है। 

Edited by: Bhasha
Published : August 31, 2020 17:50 IST
hyderabad fc, hyderabad fc new coach, hyderabad fc manuel marquez new coach, hyderabad fc indian sup
Image Source : TWITTER/ @HYDFCOFFICIAL hyderabad fc

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने सोमवार को स्पेन के अनुभवी मैनुएल मारक्वेज को नया मुख्य कोच नियुक्त किया। टीम के पिछले मुख्य कोच अल्बर्टो रोका कुछ दिन पहले ही एफसी बार्सीलोना के सहयोगी स्टाफ से जुड़ गए थे। 

स्पेन की ला लीगा और क्रोएशिया के शीर्ष क्लबों के साथ काम कर चुके स्पेन के 51 साल के मारक्वेज ने 2020-2021 सत्र के अंत तक एक साल का करार किया है। 

मारक्वेज ने औचारिकताएं पूरी होने के बाद कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी से जुड़ना मेरे लिए बड़ी चुनौती है क्योंकि हमारा सत्र जल्दी ही शुरू होने वाला है। 

क्लब पहले से ही तैयारी कर रहा है और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी चीजों पर काम किया है इसलिए मेरे लिए टीम से जुड़ना सहज होगा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement