Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. कोविड-19 के खिलाफ जंग में मनु भाकर ने दान किए 1 लाख रुपए

कोविड-19 के खिलाफ जंग में मनु भाकर ने दान किए 1 लाख रुपए

मनु ने लिखा- ''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''  

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 30, 2020 11:47 IST
Manu Bhaker donated 1 lakh rupees in the battle against Covid-19
Image Source : GETTY IMAGES Manu Bhaker donated 1 lakh rupees in the battle against Covid-19 

भारतीय शूटर मनु भाकर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हरियाणा सरकार की मदद करते हुए एक लाख रुपए दान किए है। हरियाणा कोरोनावायरस रिलीफ फंड में दान देते के बाद भाकर ने लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की है।

मनु भाकर ने ट्वीट करते लुए लिखा- ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।''

इसके साथ ही मनु ने लिखा- ''आशा करती हूं कि आप सब भी अपनी तरफ़ से कुछ ना कुछ योगदान करके आपदा की इस घड़ी में देश का साथ दें।''

उल्लेखनीय है, मनुभाकर के अलावा भी कई एथलीट्स ने आगे आकर मदद की है। हिमा दास ने जहां अपने एक महीने का वेतन असम सरकार को दान करने का ऐलान किया है वहीं शटलर पीवी सिंधू ने 5-5 लाख रुपए तेलांगना और आंद्र प्रदेश सरकार को दान किए है। 

वहीं बजरंग पुनिया ने अपने 6 महीने का वेतन राज्य सरकार को दान करने का ऐलान किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement