नई दिल्ली। मनु भाकर ने शुक्रवार को हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज को दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार के बारे में याद कराया जिसकी घोषणा इस निशानेबाज के युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद की गयी थी लेकिन अभी तक उन्हें यह अभी तक नहीं मिला है।
सोलह वर्षीय मनु ने विज के ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें उन्हें राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार का वादा किया गया था।
मनु ने ट्विटर पर लिखा,‘‘सर, कृपया इसकी पुष्टि कीजिये कि यह सही है या फिर सिर्फ जुमला ही था।’’
मनु जब युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं तब विज ने ट्वीट किया, ‘‘मनु भाकर को युवा ओलंपिक में निशानेबाजी का स्वर्ण पदक जीतने के लिये बधाई।’’
उन्होंने कहा था, ‘‘हरियाणा सरकार मनु भाकर को स्वर्ण पदक जीतने के लिये दो करोड़ रूपये का नकद पुरस्कार देगी। पिछली सरकार पहले केवल 10 लाख रूपये दिया करती थी। ’’