Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. मैनकाइंड फार्मा का बड़ा ऐलान, ओलंपिक पदक चूकने वाले इन 20 खिलाड़ियों को मिलेगा 11-11 लाख रुपए का इनाम

मैनकाइंड फार्मा का बड़ा ऐलान, ओलंपिक पदक चूकने वाले इन 20 खिलाड़ियों को मिलेगा 11-11 लाख रुपए का इनाम

मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझती है और उनकी भावना की सराहना करने के लिए आगे आई है।’’   

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 13, 2021 20:39 IST
Mankind Pharma Big announcement of these 20 players who missed Olympic medals will get a reward of R- India TV Hindi
Image Source : AP Mankind Pharma Big announcement of these 20 players who missed Olympic medals will get a reward of Rs 11-11 lakh

नयी दिल्ली। दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि वह टोक्यो ओलंपिक में मामूली अंतर से पदक पाने में पीछे रह गये 20 भारतीय खिलाड़ियों में प्रत्येक को 11 लाख रुपये की राशि देगी। कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह राशि उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने की लिए दी जायेगी। 

मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझती है और उनकी भावना की सराहना करने के लिए आगे आई है।’’ 

कंपनी ने कहा कि महिला हॉकी टीम की सभी 16 खिलाड़ियों समेत, मुक्केबाज सतीश कुमार, पहलवान दीपक पुनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और गोल्फर अदीति आशिक को 11-11 लाख रुपये दिए जायेंगे। 

मैनकाइंड फार्मा के उप- चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि हर खेल में जीत नहीं बल्कि प्रयास मायने रखते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है।’’ 

उन्होंने कहा ये खिलाड़ी बेशक पदक नहीं पा सके लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से हर किसी का दिल जीता है।

बता दें, इस बार भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ गोल्फर अदीति आशिक के प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है। महिला हॉकी टीम खेलों के इस महाकुंभ में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन वह पदक नहीं जीत सकी। वहीं गोल्फर अदीति आशिक टोक्यो ओलंपिक से पहले रैंकिंग में 200वें स्थान पर थी, मगर टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहकर टूर्नामेंट का अंत किया।

मैनकाइंड का यह उपहार इन खिलाड़ियों का काफी हौसला बढ़ाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement